उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी में शिक्षा समिति की चयन को लेकर हुई बैठक, पूनम देवी पुनः बनी सचिव

रिपोर्ट:- डेस्क टूडे लोकल न्यूज /उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी में सचिव पद पर बहाली का मुद्दा दिनों दिन गहराता जा रहा था। जिसका सामाधान गुरुवार को बीईओ निर्मला कुमारी व दंडाधिकारी सत्यनारायण रजक की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का चयन को लेकर आम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष सीता देवी ने की। इस आम सभा में सर्वसम्मति से पूनम देवी का चयन किया गया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों के द्वारा सर्वसम्मति से सचिव पूनम देवी का चयन का चयन किया गया था। लेकिन गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने इसका शिकायत जिला पदाधिकारी को किया था।

जिसमें जिलाधिकारी ने डीपीओ को पुनः सचिव पद पर बहाली को लेकर निर्देश दिया था। जिसमें डीपीओ ने उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन को पत्र भेजकर डंडा धिकारी के मौजूदगी में सचिव पद पर चयन को लेकर दिशा निर्देश दिए थे। जिस आलोक में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सचिव पद का चुनाव किया गया। जिसमें सभी ग्रामीण एवं महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि हम सभी पूनम देवी को फिर से सचिव पद पर चयन करते हैं। मालूम हो कि सचिव पद पर पूनम देवी का चयन होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने नए शिक्षा सचिव पूनम देवी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए उम्मीद जताया कि इनके नेतृत्व में विद्यालय का समुचित रूप से विकास कार्य द्रुत गति से आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर बीइओ निर्मला कुमारी ने प्रधानाध्यापक कौशल किशोर यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर वरीय शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद मेहता,पंच प्रतिनिधि उमेश पासवान,एचएम कौशल किशोर यादव , ग्रामीण मदन कुमार, शंकर शाह, रोहित मेहता, उपेन्द्र मेहता, चमेली देवी,निभा देवी,सीता देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!