उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार पुनः विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापक शंकर सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर सिंह द्वारा प्रस्ताव देकर समिति के गठन की प्रक्रिया विभागीय निर्देशानुसार प्रारंभ की गई। जहां सभी कोटि के सदस्यों के अलावे सचिव पद हेतु 5 उम्मीदवारों ने अपना दावा रखा। तत्पश्चात सभी ग्रामीणों, गणमान्य लोगों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवारों के बीच चयन हेतु वेटिंग प्रक्रिया अपनाया गया। जिसमें संगीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुरनी देवी को 15 मतों से पराजित कर सर्वसम्मति से सचिव पद हेतु चयनित की गई।सभी ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने इस मौके पर प्रसन्नता जताते हुए उम्मीद जताई कि नए सचिव के चयन के बाद विद्यालय का विकास कार्य समुचित रूप से निर्बाध गति में चलेगा। इस अवसर पर कार्यकम में उपस्थित सभी सदस्यों ने माला पहनाकर नव चयनित सचिव एवं अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत भी किया। वहीं दूसरी ओर नव चयनित सचिव संगीता देवी ने भी विद्यालय परिवार को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर सिंह,वरीय शिक्षिका श्री मति मीरा झा, विनीता सिन्हा ,जैनेन्द्र कुमार, महेंद्र कुमार,अभिभावक सह ग्रामीण रमेश साह, बिलास सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि सूर्य नारायण साह,प्रकाश सिंह, महंथ दास, रणजीत सिंह,जनक सिंह,सूरज, गोपाल मंडल, रंजन सिंह, हीरा सहनी,वीरेंद्र गुप्ता, लालो सिंह, नवीन गुप्ता, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।