ग्वालपाड़ा से हर्ष राज की रिपोर्ट
ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार संध्या ईद और रामनवमी पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकली गई। फ्लैग मार्च में बीडीओ परमानंद पंडित,थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान , एसआई सुनील कुमार यादव, शिव कुमार यादव मणिकांत झा, दुर्गेश कुमार, ब्रजेश कुमार सहित थाना के सभी पदाधिकारी, एवं, फोर्स, चौकीदार, एवं सर्किल इंस्पेटर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान एवं सर्किल इंस्पेटर के नेतृत्व में निकली गई। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए थाना क्षेत्र के गांव में जाकर ईद और रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही। ताकि दोनों समुदाय के बीच भाईचारा बनी रहे। पर्व में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना बने तो प्रशासन को सूचना देने की भी बात कही।