ग्वालपाड़ा से हर्ष राज की रिपोर्ट

ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के टेमाभेला पंचायत के परसाहा वार्ड नंबर 9 में भीषण आग लग गई। हादसे में 10 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। आग में कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, नकदी, मवेशी, मोटरसाइकिल समेत सारा सामान खाक हो गया।
सूचना मिलते ही सीओ देवकृष्ण कामत के आदेश पर राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। जांच के बाद 10 परिवारों के घर जलने की रिपोर्ट सौंपी गई। पीड़ितों में नवीन ठाकुर, दिलखुश कुमार, रानी देवी, संजय ठाकुर, तीरा देवी, रोशन कुमार, फूल कुमारी, सजन कुमारी, अनीता देवी और माला देवी शामिल हैं।
सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि आपदा मद से हर परिवार को 12 हजार रुपए का चेक दिया गया। साथ में बर्तन, कपड़े, खाद्यान्न और पॉलीथिन भी दी गई। उन्होंने कहा कि अनुमंडल से आवेदन स्वीकृत होने पर हर परिवार को 8 हजार रुपए की और सहायता दी जाएगी।
मौके पर पंचायत मुखिया विजय कुमार विमल, राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार, राधेश्याम और ओम कुमार मौजूद थे।