ग्वालपाड़ा से हर्ष राज की रिपोर्ट
ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरार थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 40 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एएसआई कमल किशोर कुमार पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त पर थे। जैसे ही पुलिस गाड़ी डेफरा नहर के पास पहुंची, एक बाइक पर दो युवक ग्वालपाड़ा की ओर से आते दिखे। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पकड़ लिए गए।
बाइक पर एक बोरा रखा था, जिससे शराब जैसी बदबू आ रही थी। बोरा खोलने पर उसमें 40 लीटर देशी महुआ शराब मिली। पूछताछ में एक ने अपना नाम जीतू कुमार और दूसरे ने मोती कुमार बताया। दोनों मानिकपुर, जिला मधेपुरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने शराब, बाइक और दोनों तस्करों को अरार थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।