ग्वालपाड़ा से हर्ष राज की रिपोर्ट
चैत्र नवरात्र की शुरुआत पूरे प्रखंड में धूमधाम से हुई। रविवार को टेमाभेला कंटाही के ठाकुरबाड़ी प्रांगण स्थित मां वासंती मंदिर में विशेष पूजा हुई। पंडित विकास कुमार झा और पूजारी जयकृष्ण यादव ने मंत्रोच्चार और विधिविधान से मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा कराई।
सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। देर शाम तक भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। नवरात्र को लेकर तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।
पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामकिशोर यादव ने बताया कि इस बार मेला भव्य रूप से होगा। कोषाध्यक्ष महादेव कुमार, महासचिव अमोद कुमार मुन्ना, संयुक्त सचिव शेखर झा, सह – कोषाध्यक्ष संतोष कुमार , उपाध्यक्ष अरविंद यादव, रिंकु झा, नित्यानंद यादव, रामानंद सिंह, मनीष मिश्र, अविनाश कुमार चौधरी, बरजेन यादव और सत्यानंद यादव ने बताया कि नवरात्र की पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएगी।
नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान टेमाभेला , विरगांव चतरा पंचायत में भक्तिमय माहौल बना रहेगा। श्रद्धालु अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना कर रहे हैं।